सुपौल। निर्वाचक सूची प्रेक्षक, भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली की अराधना पटनायक ने सोमवार को जिला मुख्यालय में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों एवं सचिवों के साथ बैठक की। बैठक का उद्देश्य निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत प्रारूप प्रकाशन के उपरांत हो रहे कार्यों की समीक्षा करना था।
बैठक में राष्ट्रीय जनता दल से देव नारायण मंडल एवं दिनेश कुमार यादव, भाजपा से अशोक सम्राट, बसपा से नरेश कुमार, जदयू से राजेन्द्र प्रसाद यादव, लोजपा (रामविलास) से सुनील कुमार, भाकपा (माले) से अरविन्द कुमार और भाकपा (मार्क्सवादी) से ठाकुर प्रसाद मुर्मू सहित विभिन्न दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने बताया कि सुपौल जिले के पाँच विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचक सूची से संबंधित सभी कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संपन्न हो रहे हैं और इस संबंध में किसी प्रकार की शिकायत नहीं है।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सावन कुमार ने जानकारी दी कि निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने व हटाने की अंतिम तिथि सोमवार है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि जिनका नाम अभी तक सूची में दर्ज नहीं हो पाया है, वे दावा/आपत्ति संबंधित आवेदन निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अथवा मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी को अवश्य जमा करें।
उन्होंने यह भी कहा कि वैध निर्वाचकों का नाम सूची में शामिल कराना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है। साथ ही स्पष्ट किया कि नाम जोड़ने हेतु सतत अद्यतन प्रक्रिया के अंतर्गत संवीक्षा तिथि के 10 दिन पूर्व तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी योग्य मतदाता अपना नाम निर्वाचक सूची में जुड़वा सकते हैं। बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं