सुपौल। एनएमओपीएस (नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम) के आह्वान पर शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर डिग्री कॉलेज चौक पर सभी विभागों के कर्मचारी, शिक्षक और अधिकारियों ने एनपीएस-यूपीएस के विरोध में तथा पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर एक दिवसीय उपवास सह धरना दिया।
इस अवसर पर एनएमओपीएस के जिला सचिव बिनोद कुमार ने सरकार से अविलंब सभी सरकारी कर्मियों और शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
एनएमओपीएस के जिला अध्यक्ष अमर कुमार ने कहा कि हाल के दिनों में कई राज्यों की तरह बिहार में भी पुरानी पेंशन लागू होनी चाहिए। उन्होंने घोषणा की कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो आगामी 14 सितंबर 2025 को प्रस्तावित पेंशन संघर्ष महारैली में सभी कर्मी एकजुट होकर सरकार का जोरदार विरोध करेंगे।
धरना-उपवास कार्यक्रम में पंकज प्रभात, पुष्पराज, किशोर कुमार पाठक, शिवनाथ कुमार, कौशिक राज, दिलीप पासवान, अशोक कुमार राम, रतन पासवान, मनीष कुमार, स्वास्थ्य विभाग से डा. वीरेंद्र दरवे, नसरत हसन, रमैया राय, उमेश पासवान, नारायण राम, देवेन्द्र शौपकिंग, नारायण ठाकुर, धर्मशिला देवी, नीलम कुमारी, वाहिद अली, सुशील कुमार, उमेश कुमार भास्कर, पंचानंद पासवान, दीपक कुमार, तूफानी पासवान, बृजमोहन कुमार, राजू राउत, सिकंदर पासवान, अरविंद रजक समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी और शिक्षक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं