सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित बबुजन विशेश्वर बालिका उच्च माध्यमिक (+2) विद्यालय में शुक्रवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
वक्ताओं ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन एक महान दार्शनिक, शिक्षक और राजनेता थे जिन्होंने अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया। भारत की स्वतंत्रता के बाद उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुतनी में हुआ था। वह एक मेधावी छात्र रहे और आगे चलकर मैसूर विश्वविद्यालय एवं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बने। दर्शनशास्त्र पर उनकी कई पुस्तकें आज भी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
उन्होंने 1952 से 1962 तक भारत के पहले उपराष्ट्रपति और 1962 से 1967 तक दूसरे राष्ट्रपति के रूप में सेवा दी। उनके योगदान को आज भी शिक्षा और राजनीति दोनों क्षेत्रों में याद किया जाता है।
कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापक गोपाल कुमार चौधरी, डॉ. रंधीर कुमार राणा, आशा कुमारी, ललिता कुमारी, सरिता कुमारी सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।
कोई टिप्पणी नहीं