सुपौल। कोशी नदी की तेज धारा से हो रहे भीषण कटाव से लालगंज गांव (बलवा पंचायत) के लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए जिला प्रशासन ने अहम पहल की है। प्रशासन द्वारा गांव तक सुरक्षित पहुंच और लोगों के विस्थापन के लिए अस्थायी रास्ता बनाने का कार्य तेज़ी से चल रहा है।
इस क्रम में मंगलवार को मलवा ढोते ट्रैक्टरों की तैनाती की गई, ताकि नदी के किनारे सुरक्षित मार्ग तैयार किया जा सके। अधिकारियों के अनुसार, यह कदम आपात स्थिति में ग्रामीणों की जान और माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि समय रहते पथ निर्माण कार्य पूरा हो जाने से बड़ी त्रासदी टल सकेगी।
कोशी नदी के लगातार कटाव से प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
कोई टिप्पणी नहीं