सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड परिसर स्थित टीपीसी भवन में शुक्रवार को जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में महिला रोजगार योजना को लेकर जीविका समूहों के सीएम के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से चल रही योजना की प्रगति, लाभार्थियों की संख्या, प्रशिक्षण कार्यक्रम और भविष्य की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित महिला रोजगार योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन, फॉर्म भरने की प्रक्रिया और शिकायत निवारण की पूरी जानकारी दी गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विशेष अभियान चलाकर सभी जीविका दीदियों का फॉर्म भरना सुनिश्चित किया जाए ताकि प्रथम किस्त की राशि समय पर उनके खातों में हस्तांतरित की जा सके।
डीएम ने यह भी कहा कि योजना का लाभ अधिक से अधिक महिलाओं तक पहुंचाने के लिए गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाया जाए। बैठक में महिलाओं के लिए नए रोजगार अवसर जैसे सिलाई-कढ़ाई, मशरूम उत्पादन, डेयरी फार्मिंग, बकरी पालन और डिजिटल सेवा केंद्र की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई।
जीविका सीएम ने जानकारी दी कि अब तक कई महिलाएं स्वरोजगार से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त हुई हैं। बैठक में जीविका डीपीएम दीपक कुमार यादव, बीडीओ अभिनव भारती, जीविका एरिया कोऑर्डिनेटर सह प्रभारी बीपीएम मो. महबूब आलम, जीविका एसी विष्णु कुमार, जीविका सीसी नीलम कुमार, शोभा भारती, सुभाष कुमार समेत बड़ी संख्या में जीविका दीदियों के समूहों के सीएम और ग्राम संगठन के लेखापाल मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं