सुपौल। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा शुक्रवार को सुपौल विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड अंतर्गत बलुआ पंचायत के लालगंज गांव पहुंचे। कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि से गांव की आधी आबादी बाढ़ की चपेट में है। कई घर नदी में समा चुके हैं और बड़ी संख्या में लोग बेघर होकर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।
ऐसे हालात में श्री झा ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। इसमें चूड़ा, मुरही, दालमोट, बिस्कुट, मोमबत्ती, माचिस, पानी की बोतल के अलावा प्रत्येक परिवार को नगद एक सौ रुपये की आर्थिक मदद भी दी गई।
प्रदेश सचिव ने मौके पर कहा कि गांव की स्थिति बेहद दयनीय है। यहां तक कि आवागमन के सभी रास्ते भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। उन्होंने मौके से ही अधिकारियों और पदाधिकारियों से बातचीत कर तत्काल सड़कों की मरम्मत और पर्याप्त मात्रा में राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की।
उन्होंने आरोप लगाया कि कोसी क्षेत्र के लोग हर साल बाढ़ की त्रासदी झेलते हैं, लेकिन सरकार केवल घोषणाओं तक सीमित रह जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं