Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली पुलिस ने अंतरराज्यीय अपराधी गैंग का किया भंडाफोड़, कई हथियार व वाहन बरामद


सुपौल। निर्मली पुलिस ने रविवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अंतरराज्यीय अपराधियों के गैंग का पर्दाफाश किया। डीएसपी निर्मली राजू रंजन कुमार के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, दो बाइक, पटना नंबर की एक वैगनआर कार और कई मोबाइल फोन बरामद किए। गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ 17 से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज पाए गए हैं।

शनिवार रात से रविवार सुबह के बीच पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम जब बेला चौक के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही ग्रे रंग की वैगनआर (संख्या बीआर 01 पीपी 4055) अचानक सड़क किनारे पेड़ में टकरा गई। कार में सवार अपराधी गाड़ी से कूदकर पोखर और नदी की ओर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर घेराबंदी की और एक अपराधी को नदी से खदेड़कर दबोच लिया।

गिरफ्तार अपराधी की पहचान मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र के ककड़डोभ निवासी प्रमेश्वर यादव उर्फ पेट्रोलिया (33 वर्ष) के रूप में हुई। तलाशी में उसके पास से देसी पिस्तौल, एक .315 बोर की गोली और दो मोबाइल फोन बरामद हुए।

दूसरे भाग रहे अपराधी की पहचान राधे साह (35 वर्ष, धरहरा गांव, थाना अंधरामठ, मधुबनी) के रूप में हुई। उसके पास से भी .315 बोर की गोली, एक एप्पल मोबाइल और एसबीआई का एटीएम कार्ड बरामद किया गया। वहीं, अंधरामठ थाना पुलिस ने संदेह के आधार पर पहले ही एक अपराधी पिंटू यादव उर्फ पंकज कुमार को दो बाइक के साथ पकड़ लिया था। पूछताछ में उसने गैंग से जुड़ी बड़ी जानकारी दी और बताया कि गैंग अपहरण कर मोबाइल से जबरन पैसे ट्रांसफर कराने की योजना बना रहा था।

पकड़े गए अपराधियों पर मधुबनी और आसपास के जिलों में लूट, अपहरण, अवैध हथियार व चोरी सहित 17 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। यह गैंग बिहार समेत पड़ोसी राज्यों में सक्रिय बताया जा रहा है।

डीएसपी निर्मली राजू रंजन कुमार ने बताया कि गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क और गतिविधियों की पूरी जानकारी जुटा रही है। साथ ही अंतरराज्यीय स्तर पर भी पुलिस समन्वय स्थापित कर कार्रवाई कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं