सुपौल। ज़िले के लिए गर्व का क्षण है कि सुपौल ज़िले के बरैल गाँव निवासी मुकेश कुमार झा के पुत्र विनीत कुमार का चयन प्रतिष्ठित "यंग सोशल चेंजमेकर अवार्ड" के लिए किया गया है। यह सम्मान उन्हें नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स के रजत जयंती समारोह में प्रदान किया जाएगा।
यह भव्य समारोह 21 से 24 सितम्बर 2025 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली और गोल्डन मूमेंट्स, करनाल (हरियाणा) में आयोजित होगा। मुख्य अतिथि के रूप में मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखुल उपस्थित रहेंगे, वहीं कई मंत्रीगण, वरिष्ठ अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, बॉलीवुड व खेल जगत की प्रमुख हस्तियां भी इस आयोजन में शिरकत करेंगी।
निफा, जिसे भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय का सहयोग प्राप्त है, अब तक 6 बार गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और 2 बार वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स लंदन में अपना नाम दर्ज करवा चुका है।
अपने चयन पर उन्होंने कहा "यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि मेरे परिवार और पूरे सुपौल ज़िले की युवा शक्ति का सम्मान है। इस उपलब्धि के पीछे मेरे बाबा श्री जटाधर झा का आशीर्वाद और मार्गदर्शन सबसे अहम रहा है। यह मुझे आगे भी समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।
बता दे कि विनीत को यह पुरस्कार उनके चार वर्षों से निरंतर सामाजिक कार्यों के लिए प्रदान किया जा रहा है। इस सम्मान हेतु प्रत्येक ज़िले से एक युवक और एक युवती का चयन किया गया है, जिसमें सुपौल ज़िले से एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में विनीत कुमार चुने गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं