सुपौल। संत मनु बाबा दातव्य आयुर्वेदिक औषधालय द्वारा संत मनु बाबा मंदिर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन ब्रिगेडियर प्रणव जायसवाल, पूर्व मुखिया प्रो. बैद्यनाथ प्रसाद भगत, भाजपा नेता सचिन माधोगड़िया, मनु फाउंडेशन के ट्रस्टी वैद्य रितेश मिश्र, रत्नेश मिश्र, डॉ. संजय सिंह, मनिंद्र मंडल, मिठ्ठू कुमार और सुधांशु शेखर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वैद्य रितेश मिश्र ने बताया कि संत मनु बाबा दातव्य आयुर्वेदिक औषधालय की स्थापना डॉ. राजेंद्र मिश्र ने 1997 में की थी। तब से यह संस्था सतत रूप से मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान कर रही है।
ब्रिगेडियर प्रणव जायसवाल ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना अति आवश्यक है। प्रो. बैद्यनाथ प्रसाद भगत ने कहा कि प्राकृतिक नियमों का पालन कर ही स्वस्थ जीवन प्राप्त किया जा सकता है। भाजपा नेता सचिन माधोगड़िया ने कहा कि स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है और स्वस्थ व्यक्ति ही जीवन की अन्य सुख-सुविधाओं का आनंद ले सकता है।
कार्यक्रम में डॉ. संजय सिंह और मनिंद्र मंडल ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस दौरान मरीजों को वात रोग, सायटिका, ल्यूकोरिया, बवासीर, नशा मुक्ति सहित अन्य रोगों की औषधियाँ मुफ्त प्रदान की गईं।
कोई टिप्पणी नहीं