सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं ने दुकानदारों और आम लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। अज्ञात चोर लगातार दुकानों में प्रवेश कर सामान और नगद चोरी कर रहे हैं, जबकि पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती।
ताजा मामला थाना क्षेत्र के निर्मली बाजार का है। शुक्रवार की रात, दुकानदार राजेश कुमार की पान एवं जेनरल स्टोर की दुकान में चोरों ने प्रवेश किया। चोरों ने दुकान का कब्जा उखाड़कर तख्त को अलग किया और लगभग 5,000 रुपए नगद समेत रजनी गंधा, मधु गुटखा, चॉकलेट, भुजिया सहित कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए।
राजेश कुमार ने बताया कि दुकान शुक्रवार रात करीब 9 बजे बंद कर घर चले गए थे। शनिवार सुबह जब उन्होंने दुकान खोली, तो चोरी का पता चला। पीड़ित ने घटना की सूचना पिपरा पुलिस को दी, जिन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर लिखित आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की।
इससे पहले भी निर्मली बाजार में पिछले सप्ताह तीन दुकानों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि रात्रि गश्ती और चौकीदार की तैनाती पर्याप्त नहीं है। कई बार चौकीदार चिन्हित स्थान पर समय पर नहीं पहुँचते और रातभर सोते रहते हैं, जिससे चोर आसानी से चोरी को अंजाम दे पा रहे हैं।
दुकानदारों ने पुलिस से अपील की है कि निर्मली बाजार और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए, ताकि चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं