सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के निर्मली और मरौना प्रखंड में दुर्गा पूजा को लेकर भक्तिमय माहौल बना हुआ है। रविवार की सुबह से ही विभिन्न मंदिरों और पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी। मां दुर्गा, मां काली सहित विभिन्न देवी-देवताओं की आकर्षक प्रतिमाओं की स्थापना कर पूजा-अर्चना और आरती का आयोजन किया जा रहा है।
ग्रामीण और शहरी इलाकों में मेले का भी आयोजन हो रहा है। शनिवार की रात मंदिरों में हुई आरती में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। वहीं, निर्मली शहर के लिंक रोड पर देर रात तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें कलाकारों ने भक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। नगर पंचायत निर्मली के मेन रोड स्थित सब्जी मंडी के पास बड़ी दुर्गा मंदिर पूजा समिति के तत्वावधान में भी आकर्षक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
दुर्गा पूजा समिति निर्मली के सचिव विनय महथा ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दर्जनों वॉलंटियर्स तैनात किए गए हैं। वहीं प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है। सर्किल इंस्पेक्टर रणविजय राणा और थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सियावर मंडल ने अधिकारियों संग विभिन्न मंदिरों और पंडालों का निरीक्षण किया और आयोजन समितियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं