सुपौल। व्यापार संघ के कार्यालय सुपौल में क्रांतिकारी शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की 118वीं जयंती हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अमर कुमार चौधरी ने शहीद-ए-आज़म के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
अमर कुमार चौधरी ने कहा कि भगत सिंह सच्चे देशभक्त, अदम्य साहस और निडरता के प्रतीक थे। उन्होंने अपने बलिदान से देश को आज़ादी का अनमोल तोहफ़ा दिया। उनके विचार और आदर्श आज भी युवाओं को देशसेवा और त्याग की राह दिखाते हैं।
कार्यक्रम में मौजूद सभी सदस्यों ने भी शहीद-ए-आज़म के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर सुशील कुमार चौधरी, रामकुमार चौधरी, गुरु प्रसाद गुप्ता, दिलीप चौधरी, दिलीप शर्मा, योगेंद्र चौधरी, संतोष कुमार, संजय कुमार लाल ठाकुर एवं बलराम कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं