सुपौल। शारदीय नवरात्रा को लेकर रतनपुर थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ बसन्तपुर हेमंत अंकुर ने की, जिसमें भगवानपुर, रतनपुर और सातनपट्टी पंचायतों के बुद्धिजीवी, पूजा समिति अध्यक्ष, सदस्य और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य, डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, वॉलिंटियर की नियुक्ति और प्रतिमा विसर्जन लाइसेंस रूट चार्ट के अनुसार करने जैसे निर्देश दिए गए। सभी पूजा पंडालों में पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी।
सीओ हेमंत अंकुर ने बताया कि पूजा स्थलों पर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से तैयार है। पूजा समितियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अनुमति लेना अनिवार्य होगा और कलाकारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पूजा समितियों पर होगी। यदि सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो सकेगी तो कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि असामाजिक तत्वों और गलत लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है। सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जाएगी। साथ ही, नियुक्त वॉलिंटियरों का फोटो, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर थाना में जमा करना अनिवार्य होगा और पूजा समितियों को वॉलिंटियरों के लिए पहचान पत्र जारी करना होगा।
इस अवसर पर जिला परिषद प्रतिनिधि सुशील मेहता, सरपंच बीरेन्द्र पासवान, कृष्णदेव गोइत, सातनपट्टी पंचायत प्रतिनिधि दिनेश राम, तपेश्वर मिश्रा, राम नरेश सिंह, मो मलंग सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं