Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : दो जगहों से 4140 बोतल नेपाली शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार


सुपौल। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में प्रशासन की सख्ती के बीच भपटियाही थाना पुलिस ने मंगलवार की रात बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग जगहों से कुल 4140 बोतल अवैध नेपाली देसी शराब बरामद की है।

थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि पहली कार्रवाई में पुलिस ने एनएच-27 पर भपटियाही बाजार ओवरब्रिज के पास एक मारुति स्विफ्ट कार (संख्या – BR33N 0009) को रोका। तलाशी के दौरान कार में लदे 8 प्लास्टिक बोरे से 1080 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई। मौके से कार चालक संजीव कुमार यादव, जो मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र के हरभंगा गांव का निवासी है, को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत भपटियाही थाना कांड संख्या 212/25 दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ढोली पंचायत के गौरीपट्टी पलार स्थित अजय कुमार मेहता के टाट-फूस निर्मित घर पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान 34 प्लास्टिक बोरे में छिपाकर रखी गई 3060 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई। हालांकि, तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि फरार तस्कर अजय कुमार मेहता के खिलाफ भी उत्पाद अधिनियम के तहत भपटियाही थाना कांड संख्या 213/25 दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं