सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 में बुधवार को गंदे पानी के जमाव को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मंगल बाजार रोड स्थित जेसीआई के पास एक शौचालय टैंक से गंदा पानी सड़क पर रिसने से नाराज एक पड़ोसी ने मंगल बाजार से करमेनिया जाने वाली ग्रामीण सड़क को बांस की सीढ़ी और चदरा रखकर करीब डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।
नाराज पड़ोसी प्रवीण जैन ने आरोप लगाया कि प्रहलाद उर्फ पाला सिंह ने अपने घर का शौचालय टैंक सड़क किनारे बनाया है। टैंक भर जाने पर उसका गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है, जिससे लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो जाता है और पूरे इलाके में दुर्गंध फैल जाती है। उन्होंने बताया कि कई बार सामाजिक स्तर पर इस समस्या को लेकर शिकायत की गई, लेकिन गृहस्वामी ने कभी ध्यान नहीं दिया।
जाम का समर्थन अन्य स्थानीय कन्हैया गुप्ता, सुशील साह, पिंकू भगत, आनंद शर्मा आदि ने भी किया। सूचना मिलते ही वार्ड 5 के पार्षद महेश कुमार, वार्ड 6 के पार्षद शिवशंकर साह और वार्ड 4 के पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद जब्बार मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया।
पार्षद महेश कुमार ने बताया कि गृहस्वामी से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि सफाई के लिए टैंकर मंगाया गया था, लेकिन वह नहीं पहुंचा। आज सफाई कराई जाएगी। पार्षद ने चेतावनी दी कि अगर आगे भी ऐसी लापरवाही बरती गई, तो नगर परिषद की ओर से नोटिस जारी कर जुर्माना लगाया जाएगा।
मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव ने बताया कि नगर परिषद की ओर से तत्काल टैंकर भेजकर टैंक की सफाई कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि समस्या के स्थायी समाधान के लिए विधानसभा चुनाव के बाद इस मार्ग पर नाला निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा ताकि भविष्य में गंदे पानी के जमाव से लोगों को परेशानी न हो।
कोई टिप्पणी नहीं