Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई गोवर्धन पूजा, पशुपालकों ने सजाए मवेशी और की पूजा-अर्चना


सुपौल। जिले भर में बुधवार को गोवर्धन पूजा का पर्व पारंपरिक रीति-रिवाजों और धार्मिक आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धालु सुबह से ही तैयारियों में जुटे रहे। पशुपालकों ने अपने घरों और गौशालाओं की साफ-सफाई कर रंगोली से सजावट की तथा गोबर से गोवर्धन पर्वत की आकृति बनाकर विधिवत पूजा-अर्चना की।

पूजा के दौरान लोगों ने अपने मवेशियों को स्नान कराकर फूल-माला और रंगों से सजाया। पूजा के क्रम में धूप, दीप, नैवेद्य अर्पित कर गायों और बैलों की आरती उतारी गई। इस मौके पर पूरे गांव में धार्मिक वातावरण बना रहा।

गांव के बुजुर्गों ने युवाओं को गोवर्धन पूजा के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह पर्व न केवल आस्था से जुड़ा है, बल्कि पशुपालकों के जीवन और आजीविका में इसकी विशेष भूमिका होती है।

पूजा-अर्चना के बाद ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया और एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दी गईं। पूरे दिन श्रद्धा, उत्साह और भाईचारे का माहौल बना रहा। ग्रामीणों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी यह पर्व पूरे उत्साह और भक्ति भाव से मनाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं