सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन नरपतपट्टी बीओपी के जवानों ने बुधवार की अहले सुबह तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए 144 लीटर नेपाली शराब और एक नाव जब्त की। हालांकि, अंधेरे और नदी के रास्ते का लाभ उठाकर तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे।
45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर कोसी नदी के रास्ते नेपाल से भारत में प्रतिबंधित सामान की तस्करी करने वाले हैं। सूचना की पुष्टि होते ही एसएसबी कर्मियों की एक नाका टीम गठित की गई, जो पूर्वी कोसी तटबंध के स्पर संख्या 16.00 किमी के समीप छिपकर निगरानी में जुट गई।
कुछ समय बाद जवानों ने देखा कि एक नाव स्पर की दिशा में आ रही है। संदिग्ध व्यक्ति नाव किनारे लगाकर उस पर रखा सामान उतारने लगा। इसी दौरान एसएसबी की टीम को देखते ही वह सामान छोड़कर कोसी नदी और रात के अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गया।
तलाशी के दौरान 480 बोतल (कुल 144 लीटर) नेपाली देशी शराब बरामद की गई। एसएसबी ने जब्त शराब और नाव को विधिवत कार्रवाई के बाद रतनपुर पुलिस के हवाले कर दिया।
एसएसबी ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी की रोकथाम के लिए नियमित गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि आगामी चुनाव के मद्देनजर सीमा पर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को रोका जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं