Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सीमावर्ती क्षेत्र में 45वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा “बॉर्डर यूनिटी रन” का भव्य हुआ आयोजन

  • 600 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, विधायक नीरज कुमार सिंह ‘बबलू’ ने विजेताओं को किया सम्मानित

सुपौल। 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल वीरपुर के तत्वावधान में शनिवार 13 दिसंबर 2025 को सीमावर्ती क्षेत्र में “05 किलोमीटर बॉर्डर यूनिटी रन” का सफल एवं भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य सीमावर्ती इलाकों में भाईचारा, एकता और फिटनेस को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ 45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने भीमनगर पेट्रोल पंप से हरी झंडी दिखाकर किया। यह दौड़ निर्धारित मार्ग से होती हुई 10+2 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (उच्त्तम महाविद्यालय) के खेल मैदान में संपन्न हुई।

कार्यक्रम के दौरान वाहिनी मुख्यालय परिसर में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। करीब 600 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें 50 महिलाएँ, जीवंत गाँव के 250 प्रतिभागी, बड़ी संख्या में एसएसबी के जवान और स्थानीय युवा शामिल थे। 

महिला वर्ग के विजेता में प्रथम स्थान: रानी कुमारी, द्वितीय स्थान: सैका, तृतीय स्थान: काजल कुमारी, पुरुष वर्ग के विजेता में प्रथम स्थान: तारिक अनवर, द्वितीय स्थान: नसीम अख्तर, तृतीय स्थान: वहादुज्जमा ने हासिल किया।विजेताओं को मुख्य अतिथि विधायक श्री नीरज कुमार सिंह ‘बबलू’ ने पदक एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान एस.एन. विद्यालय एवं कैम्ब्रिज स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्होंने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया के कमांडेंट जनार्दन मिश्रा, द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा, उप कमांडेंट प्रवीण कौशिक एवं सुमन सौरभ, एसपीडीओ वीरपुर, कैप्टन दिलीप कुमार यादव, कैम्ब्रिज स्कूल के प्रिंसिपल मिथिलेश कुमार, भीमनगर पेट्रोल पंप के चेयरमैन बी.के. रॉय, पंचायत प्रतिनिधि, विद्यालय परिवार, मीडिया बंधु एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं