Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

विधानसभा चुनाव से पहले डीएम और एसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश



सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सोमवार की शाम जिला पदाधिकारी सावन कुमार और पुलिस अधीक्षक शरथ आर.एस. ने कुनौली स्थित इंडो-नेपाल सीमा सहित विभिन्न चेकपोस्टों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने तैनात पुलिसकर्मियों को कड़ी चौकसी बरतने और प्रत्येक आने-जाने वाले वाहन की गहनता से जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वाहन आवाजाही पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

डीएम सावन कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वहीं, पुलिस अधीक्षक शरथ आर.एस. ने अधिकारियों को सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध शराब, नकदी और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान निर्मली एसडीपीओ राजू रंजन कुमार, डगमरा थाना अध्यक्ष धनेश्वर मंडल, कुनौली थानाध्यक्ष रौशन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे। अधिकारियों ने कहा कि चुनाव के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी सीमा और चेकपोस्ट पर सतत निगरानी और सक्रिय कार्रवाई जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं