Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : 7560 बोतल कोडिन युक्त कफ सीरप के साथ एक गिरफ्तार, 13 लाख से अधिक की खेप जब्त


सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रतापगंज पुलिस ने सोमवार की रात बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सुखानगर पंचायत वार्ड संख्या 2 में छापेमारी कर कोडिन युक्त कफ सीरप की भारी खेप बरामद की है। इस दौरान एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के साथ एक वाहन भी जप्त किया गया है।

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने 56 कार्टून और बोरा में भरी कुल 7560 बोतल (100 एमएल) प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सीरप बरामद की। इसकी अनुमानित बाजार कीमत 13 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस दल को सूचना मिली थी कि सुखानगर वार्ड 2 निवासी श्यामनन्दन कुमार (पिता डोमी मेहता) अपने घर में एक ब्लू रंग की मैजिक वाहन (संख्या बीआर 11 जीए 9197) से मादक कफ सीरप की बड़ी खेप लाकर छिपाकर रख रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने दंडाधिकारी सह सीओ आशु रंजन, एसआई राजेश्वर कुमार, एसआई पूनम कुमारी, गृह रक्षक एवं एसएसबी जवानों के साथ टीम बनाकर मौके पर छापेमारी की।

मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने संदिग्ध घर की घेराबंदी की। इस दौरान एक व्यक्ति भागने का प्रयास करते पकड़ा गया, जो स्वयं श्यामनन्दन कुमार निकला। दंडाधिकारी सीओ आशु रंजन की मौजूदगी में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 50 के तहत नोटिस देकर घर की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में छिपाकर रखे गए 56 कार्टून और बोरा में भरे कफ सीरप की बोतलें बरामद की गईं।

बरामद कफ सीरप की जप्ती सूची दंडाधिकारी की उपस्थिति में तैयार कर थाना लाया गया। गिरफ्तार आरोपी श्यामनन्दन कुमार के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित मादक पदार्थ की इतनी बड़ी खेप की बरामदगी पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सजगता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनज़र गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।


कोई टिप्पणी नहीं