सुपौल। सीमा सुरक्षा बल की 45वीं वाहिनी अंतर्गत सीमा चौकी राजपुरा की नाका टीम ने गुरुवार की देर शाम अभियान चलाकर नेपाली शराब की बड़ी खेप जब्त की है। नाका ड्यूटी के दौरान टीम ने 27 लीटर (90 बोतल) नेपाली शराब बरामद कर तस्करी की एक कोशिश को नाकाम कर दिया।
इस संबंध में 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट एवं द्वितीय कमान अधिकारी श्री जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि तस्करों द्वारा सीमा स्तंभ संख्या 224/15 के पास नेपाल से भारत में शराब भेजे जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर एसएसबी कर्मियों की एक नाका टीम गठित की गई और बताए गए स्थान पर तैनात कर दी गई।
कुछ देर की इंतजार के बाद नाका दल ने एक व्यक्ति को साइकिल पर सामान के साथ नेपाल की ओर से भारतीय सीमा में प्रवेश करते देखा। जैसे ही वह व्यक्ति एसएसबी टीम को देखता है, वह साइकिल और सामान छोड़कर नेपाल की ओर भाग निकला। एसएसबी की टीम ने मौके पर छोड़े गए झोले की तलाशी ली, जिसमें से 90 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई।
बरामद की गई शराब को सीज़ कर डगमारा थाना को सौंप दिया गया है। कार्रवाई के दौरान एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक गुरदेव तथा अन्य जवान उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं