- ड्राइवर को भीड़ ने 8 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा, जमकर की पिटाई; सड़क पर आधे घंटे तक जाम
सुपौल। त्रिवेणीगंज–पिपरा एनएच-327E पर मंगलवार को त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के भूड़ा गांव के समीप एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने साइकिल सवार बुजुर्ग को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में उसी समय गुजर रहे बाइक सवार दो युवक भी वाहन से टकराकर जख्मी हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी-61 बीएस-0403 नंबर की तेज रफ्तार कार पिपरा की ओर से त्रिवेणीगंज जा रही थी। इसी दौरान सड़क पार कर रहे भूड़ा वार्ड नंबर 10 निवासी कमलेश्वरी यादव (55 वर्ष) को वाहन ने ठोकर मार दी। टक्कर लगते ही वे पास से गुजर रहे बाइक पर गिर पड़े। इससे बाइक सवार बड़ेरवा वार्ड-14 निवासी बबलू और राजकिशोर यादव असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़े और जख्मी हो गए।
गंभीर रूप से जख्मी कमलेश्वरी यादव को परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया। उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
हादसे के बाद कार चालक मौके से भागने लगा, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने करीब 8 किलोमीटर तक पीछा कर ब्लॉक चौक के समीप उसे वाहन सहित पकड़ लिया। इसके बाद परिजनों और भीड़ ने बीच सड़क पर चालक की लात-घूंसों से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
घटना के दौरान करीब आधे घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। भीड़ किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी। इस बीच गुस्साए लोगों ने चार पहिया वाहन के पिछले हिस्से का शीशा भी तोड़ दिया और वाहन को जबरन अपने कब्जे में ले लिया।
घटना के चलते एनएच-327E पर ब्लॉक चौक के समीप लगभग आधे घंटे तक भीषण जाम लग गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद चालक को भीड़ के चंगुल से मुक्त कराया। भीड़बार से पुलिसकर्मियों को धक्का-मुक्की का सामना भी करना पड़ा। बाद में घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि ड्राइवर की जमकर पिटाई की गई है और वाहन को परिजन जबरन ले गए हैं। वहीं गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को रेफर किया गया है तथा अन्य घायलों का इलाज जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं