सुपौल। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी को दो सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद उन्होंने आरोप लगाया कि सुपौल अंचल कार्यालय में भूमि संबंधी कार्यों में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है, जिससे आम लोगों का लगातार शोषण किया जा रहा है।
श्री झा ने कहा कि भूमि संबंधी कार्य चाहे परिमार्जन, दाखिल-खारिज या ऑनलाइन सेवाएं हों सभी में आम लोगों से अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्व कर्मचारी और अमीन की मिलीभगत से भ्रष्टाचार चरम पर है, जबकि प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।
उन्होंने मांग की कि सभी राजस्व कर्मचारियों और अमीन का तत्काल तबादला किया जाए, ताकि निष्पक्ष वातावरण में जमीन संबंधी कार्य हो सके। इसके साथ ही उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
श्री झा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया गया और भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लगी, तो बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस सुपौल में सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद साफ़ झलक रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं