Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

भारतमाला परियोजना में भूमि अधिग्रहण के भुगतान में देरी को लेकर युवा कांग्रेस ने डीएम को सौंपा ज्ञापन



सुपौल। भारतमाला परियोजना के तहत बने सड़क निर्माण कार्य में भूमि अधिग्रहण के बावजूद मुआवज़ा राशि का भुगतान नहीं होने के मुद्दे पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस सक्रिय हो गई है। इसी क्रम में युवा कांग्रेस ने जिलाधिकारी सुपौल को ज्ञापन सौंपते हुए अविलंब राशि भुगतान की मांग की।

युवा कांग्रेस की ओर से दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि सुपौल सदर प्रखंड के बलहा पंचायत तथा परसरमा परसौनी पंचायत के दर्जनों लोगों की जमीन सड़क निर्माण के दौरान अधिग्रहित कर ली गई है। कई लोगों के घर तक तोड़ दिए गए, लेकिन अब तक उन्हें परियोजना के तहत मिलने वाली मुआवज़ा राशि का भुगतान नहीं किया गया है। इससे प्रभावित परिवार आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।

युवा कांग्रेस ने आग्रह किया कि जिन लोगों को अभी तक भुगतान नहीं मिला है, उन्हें शीघ्र राशि उपलब्ध कराई जाए। ज्ञापन में प्रभावित लाभुकों की सूची भी डीएम को सौंपी गई, जिसमें परसरमा परसौनी पंचायत, वार्ड संख्या 1 के  सुखदेव शर्मा, बद्री शर्मा, सीता देवी, बलराम शाह, बासुदेव साह, बासुकी राय, मंजू देवी, मकसूदन राय, बलहा पंचायत, वार्ड संख्या 5 एवं 7 के दिनेश पासी, सीता देवी, मंजुला अवस्थी, अवस्थी राजू अवस्थी, भीख प्रसाद गुप्ता, . नंदलाल पासवान, किशोरी कामत, सुरेश महतो, बागेश्वर महतो, जोगिंदर चौधरी, शांति देवी, गणेश पासी शामिल है।

युवा कांग्रेस ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन प्रभावित लोगों को न्याय दिलाने के लिए शीघ्र पहल करेगा। साथ ही यह भी कहा गया कि यदि भुगतान प्रक्रिया में तेजी नहीं लाई गई, तो संगठन बड़े आंदोलन का रास्ता भी अपना सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं