सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिमराही वार्ड नंबर 13 में रविवार की देर रात चोरों ने एक सूने घर को अपना निशाना बनाते हुए नकदी और जेवर की चोरी कर ली। घटना के बाद इलाके में दहशत और असुरक्षा की भावना बढ़ गई है।
गृहस्वामी प्रभाष ठाकुर के अनुसार रविवार को पूरा परिवार एक शादी समारोह में गया हुआ था। इसी बीच देर रात अज्ञात चोरों ने उनके घर के मेन गेट और कमरे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। सोमवार सुबह पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा और तुरंत उन्हें दूरभाष पर इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही जब प्रभाष ठाकुर घर पहुंचे, तो पूरे कमरे का सामान बिखरा हुआ मिला। गोदरेज की तलाशी लेने पर पाया गया कि उसमें रखी आठ आना सोने की बाली तथा लगभग 18,000 रुपये नकद चोरी हो चुके थे। इससे साफ होता है कि चोर व्यवस्थित तरीके से योजना बनाकर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही राघोपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर का निरीक्षण कर आवश्यक जांच प्रारंभ कर दी।
थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि मामले की जानकारी प्राप्त हो गई है। पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम चोरों की पहचान और पकड़े जाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

कोई टिप्पणी नहीं