सुपौल। एसपी सरथ आर.एस. के निर्देश पर निर्मली एसडीपीओ राजू रंजन कुमार ने सोमवार को नदी थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, अभिलेखों की स्थिति तथा लंबित कांडों की विस्तृत समीक्षा की।
एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी लंबित मामलों का त्वरित, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण और जनता से जुड़े मामलों में तेजी लाना पुलिस की प्राथमिकता है।
निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव, केस डायरी, जब्ती सूची और ड्यूटी रजिस्टर की भी बारीकी से जांच की गई। साथ ही थाने में उपलब्ध संसाधनों व सुविधाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
औचक निरीक्षण के बाद थाना कर्मियों में सक्रियता और सतर्कता देखी गई। एसडीपीओ ने पुलिस बल को जनसुरक्षा व कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर रहने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं