सुपौल। निर्मली नगर पंचायत के सिपाही चौक स्थित आवासीय क्षेत्र में सोमवार देर रात अचानक लगी भीषण आग ने दो परिवारों को भारी नुकसान पहुँचा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग की शुरुआत सुरेंद्र यादव के घर से हुई, जिसके बाद तेज़ लपटों ने पास ही स्थित गुलाई यादव के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया।
आग लगते ही इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने सामूहिक प्रयास करते हुए चापाकल से पानी भरकर बाल्टियों के सहारे आग बुझाने की कोशिश की। इसी बीच घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। दमकल दल मौके पर पहुँचा, लेकिन तब तक ग्रामीणों ने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया था।
आगजनी की इस घटना में दोनों परिवारों का अनाज सहित घर में रखा लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन नुकसान काफी बड़ा बताया जा रहा है। स्थानीय लोग प्रशासन से प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं