सुपौल। सदर प्रखंड के हरदी स्थित माँ वन दुर्गा मंदिर के विकास एवं आगामी संरचनात्मक गतिविधियों को लेकर माँ वन दुर्गा मंदिर न्यास समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी, सुपौल सदर इंद्रवीर कुमार ने की।
बैठक में मंदिर के समग्र विकास से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान न्यास समिति के कोषाध्यक्ष ने सर्वप्रथम मंदिर के आय–व्यय का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया और सभी सदस्यों को वित्तीय स्थिति से अवगत कराया।
बैठक में बताया गया कि माँ वन दुर्गा मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं की गहरी आस्था के चलते दानपेटी, बैंक खाते एवं क्यूआर कोड के माध्यम से लगातार दान प्राप्त हो रहा है, जिसका उपयोग मंदिर विकास कार्यों में किया जा रहा है। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि मंदिर के बैंक अकाउंट और क्यूआर कोड से संबंधित जानकारी मंदिर प्रांगण के विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शित की जाए, ताकि श्रद्धालु आसानी से सीधे दान कर सकें।
बताया गया कि मंदिर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान भी श्रद्धालुओं द्वारा दी जाने वाली राशि को नियमित रूप से बैंक खाते में जमा कराया जाता है। साथ ही, समिति के सदस्यों की उपस्थिति में दानपेटी खोले जाने की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कर पारदर्शिता के साथ राशि बैंक में जमा की जाती है।
न्यास समिति के सदस्यों ने यह भी जानकारी दी कि कई दाताओं द्वारा मंदिर विकास के लिए सामग्री एवं सहयोग राशि देने की इच्छा जताई जा रही है। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि मंदिर विकास हेतु प्राप्त होने वाले दान को सहर्ष स्वीकार किया जाए, ताकि विकास कार्यों में भक्तजनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
बैठक में मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने, दानपेटी की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक विकास कार्यों पर भी चर्चा हुई। सभी सदस्यों की सहमति से सुझाए गए विकास कार्यों को अनुमोदित किया गया और सभी से मंदिर के विकास कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग करने का अनुरोध किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष हृदय नारायण एवं दयानंद भारती, सचिव अमन कुमार, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव सहित न्यास समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं