Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पर्व त्योहारों के मद्देनजर मिठाई एवं किराना दुकानों में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने की जांच

सुपौल। फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट पूर्णिया के अधिकारियों के द्वारा बुधवार को बथनाहा-वीरपुर चौक से हाट चौक तक कई मिठाई दुकानों तथा किराना दुकानों का जांच की गयी। फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर जितेंद्र कुमार ने बताया कि बथनाहा में 17 मिठाई तथा किराना दुकानों का जांच किया गया। जिसमें तीन मिठाई दुकानों में गड़बड़ी पायी गयी। जिसमें बथनाहा हाट चौक पर छोटू कुमार दास, वीरपुर चौक पर अवध किशोर साह एवं राजा कुमार आदि की दुकान शामिल है। बताया कि इन मिठाई दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया।


जबकि बथनाहा हाट चौक पर छोटू कुमार दास के मिठाई दुकान में गंदगी का अंबार देखकर अधिकारी विफर गए तथा उन्हें सख्त चेतावनी दिया गया। उन्हें निर्देश दिया गया कि आगे जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर कानूनी करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मिठाई दुकानों से प्राप्त खाद्य सामग्री को एमएफटीएल द्वारा लैब टेक्नीशियन राजेंद्र प्रसाद ने जांच किया। वहीं फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के वैन बथनाहा-वीरपुर चौक पर लगते ही किराना दुकानदारों तथा मिठाई दुकान संचालकों में हड़कंप मच गया। दुकानदार अपने सामानों को इधर उधर छुपाते देखे गए। फ़ूड जांच में आए अधिकारी ने कहा कि फ़ूड की जांच लगातार जारी रहेगी।तीन जिला का प्रभार होने के कारण आने में विलंब होता है। पर्व त्योहार के मद्देनजर अभियान लगातार चलता रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं