- सत्संग मंदिर सुपौल में बैठक संपन्न
सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित महर्षि मेहीं सत्संग मंदिर के सभागार में सत्संगी व धर्मप्रेमियों की आम बैठक शहर के चर्चित जनरल फिजिशियन डॉ राजा राम गुप्ता के अध्यक्षता में हुई।जिसमें देश- दुनियाँ के संत - महात्माओं व महापुरुषों एवं संत सद्गुरु महर्षि मेँहीं परमहंस जी महाराज के अनमोल विचारों को जन-जन में पहुँचाने के उदेश्य से दो दिवसीय विश्वस्तरीय संतमत सत्संग-सह- विराट ज्ञान यज्ञ आयोजन करने का निर्णय सर्वसम्मिति से लिया गया। जानकारी साझा करते हुए महासभा सदस्य-सह-जिला सहायक मंत्री डॉ. अमन कुमार ने कहा की 10 एवं 11 मार्च 2024 को सुपौल नगर परिषद स्थित चकला निर्मली में आयोजित विराट ज्ञान यज्ञ में महर्षि मेहीं ब्रह्म विद्यापीठ,हरिद्वार उत्तराखंड के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संत परम पूज्य स्वामी व्यासानंद जी महाराज बतौर मुख्य प्रवचनकर्त्ता के रूप में शामिल होंगे। महर्षि मेँहीं सत्संग मंदिर,सुपौल के मुख्य संत स्वामी मानिक बाबा सहित कोशी प्रमंडल के संतमत से जुड़े सभी आश्रम के संत महात्माओं का आगमन होगा।इतना ही नहीं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी संत महात्माओं व धर्मप्रेमियों का आगमन होगा। बैठक में वासुदेव चौधरी,संजय कुमार वर्मा,गंगा प्रसाद चौधरी,राजीव कुमार,सत्यनारायण शर्मा,नारायण कामत,मनोज कुमार शर्मा,हीरालाल चौधरी ,विजय कुमार वर्मा,सूर्यनारायण यादव,चंद्रकिशोर गुप्ता,धीरेन्द्र कुमार वर्मा,तन केश्वर सिंह,शंकर मिस्त्री,धर्मेंद्र पोद्दार,दिलीप साह, दामोदर गुप्ता,रामा चौधरी,छाया कुमारी,सीमा कुमारी,अनिता देवी,मिनाक्षी कुमारी,गौरी देवी,रुक्मणि देवी,सरस्वती देवी,अंशुया देवी,सुमन देवी,अंजू देवी,श्रेया संस्कार,गुड़िया देवी,सुमिग्रा कुमारी आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं