सुपौल। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री लौह महिला, आधुनिक सशक्त भारत की निर्माता स्वर्गीय इंदिरा गांधी की शहादत दिवस के अवसर पर सुपौल जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष चुनचुन कुमार की अध्यक्षता एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रोफेसर विमल कुमार यादव की उपस्थिति में सदर अस्पताल सुपौल के ब्लड बैंक कार्यालय में जिला युवा कांग्रेस द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप में युवा कांग्रेस के साथियों के द्वारा ब्लड दान किया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रोफेसर विमल कुमार यादव ने कहा इंदिरा जी के प्रधानमंत्री तो कल में हिंदुस्तान का लोहा माना, देश की एकता एवम अखंडता की रक्षा, आतंकबाद की खात्मा करते अपनी शहादत दी. उनके बताए मार्ग पर चलना ही होली के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर छोटू कुमार, चंदन कुमार, शिवनंदन यादव, अंकित झा, विवेक कुमार, रामचंद्र सिंह, अभय तिवारी, संजीव कुमार यादव, मनीष, आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं