सुपौल। राजकीय प्लस टू हाइस्कूल वीरपुर के स्टेडियम मैदान में 11 अक्टूबर से खेले जा रहे शहीद सिकंदर यादव फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रविवार को वीरपुर अनुमंडल प्रशासन की टीम ने भीमनगर की टीम को 2-0 से हराकर ट्राफी पर कब्ज़ा किया। फ़ाइनल मैच के बतौर मुख्य अतिथि एसएसबी 45 वी बटालियन के प्रभारी कमाडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि 11 अक्टूवर से एसएसबी 48 वी बटालियन के शहीद जवान सिकंदर यादव की स्मृति में यह टूर्नामेंट कराया जा रहा है जिसमे छह टीमों ने हिस्सा लिया आज फ़ाइनल मुकाबले में वीरपुर सामान्य प्रशासन की टीम ने भीमनगर की टीम को 2-0 से हराया है। उन्होंने बताया कि शुरूआती दौर में दोनों ही टीम के खिलाडी एक दूसरे पर हावी रहे। खेल के पहले हाफ तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ के अंतिम 10 मिनट में वीरपुर अनुमंडल प्रशासन की टीम ने एक कर एक दो गोल दाग़ कर 2-0 का बढ़त बनाया। बाद में भीमनगर की टीम को गोल करने का कोई मौका नहीं मिला और इस प्रकार वीरपुर सामान्य प्रशासन की टीम ने भीमनगर को 2-0 से हराया और ट्राफी पर कब्ज़ा किया।
वीरपुर : फाइनल मैच में वीरपुर अनुमंडल प्रशासन की टीम ने भीमनगर की टीम को 2-0 से हराकर ट्राफी पर किया कब्ज़ा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं