सुपौल। समकालीन अभियान के तहत पुलिस ने त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर शनिवार की शाम तीन लीटर देशी एवं 39.900 लीटर नेपाली दिलवाले सोफी शराब के साथ दो महिला तस्कर को गिरफ्तार किया। त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष केबी सिंह ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के श्रीपुर डपरखा वार्ड नंबर 27 में छापेमारी के दौरान पुलिस ने रिंकू देवी के घर के बगल में छिपाकर रखे तीन लीटर देसी शराब बरामद किया गया। साथ ही मौके पर तस्कर रिंकू देवी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि रहठा वार्ड नंबर 05 में दो जगहों पर छापेमारी की गई। जिसमें राजो देवी के घर के बगल में छिपाकर रखे पीले रंग के प्लास्टिक के बोरा में से 107 बोतल प्रति बोतल 300 एमएल यानि कुल 32.100 लीटर शराब बरामद किया गया। तस्कर राजो देवी को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावे इंदु मंडल उर्फ कारी के धान लगे खेत से छिपाकर रखे पीला रंग के प्लास्टिक बोरा में छिपाकर रखा हुआ 26 बोतल प्रति बोतल 300 एमएल यानि कुल 7.800 लीटर नेपाली शराब दिलवाले सोफी बरामद किया गया। जबकि इंदु मंडल उर्फ कारी भागने में सफल रहा। त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर गिरफ्तार दोनों महिला तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।
त्रिवेणीगंज : 39.900 लीटर शराब के साथ दो महिला गिरफ्तार, एक तस्कर फरार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं