सुपौल। किशनपुर थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष राघव शरण की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई । बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं बुजुर्ग व्यक्तियों ने शांति समिति में अपना अपना विचार व्यक्त किए । बैठक में पिपरा विधानसभा के पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार चौधरी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष मंगल यादव, भाजपा पूर्व प्रखंड अध्यक्ष महामाया चौधरी, एवं रामदेव पंडित, पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मी चौधरी, मुखिया उमेश पासवान, ओम यादव, अमन कुमार, पूर्व मुखिया बृजेश कुमार, जिला परिषद हसनैन नुमानी, बिंदेश्वरी ठाकुर, सरपंच महेश्वरी यादव, बीरबल सेठ, शशि पासवान, पूर्व मुखिया गंगा प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया मो नईम उदीन, बिजली सिंह यादव, पूर्व जिला परिषद रमेश कुमार ठाकुर, सुरेश प्रसाद यादव, समिति उमेश कुमार यादव, सरपंच प्रवीण कुमार राम, सरपंच राजेंद्र शर्मा, समिति संदीप कुमार, नरेश कुमार यादव, किशोर कुमार यादव, अमरेंद्र झा, मो जब्बार, महादेव चौधरी, फिरोज आलम सहित अन्य बुजुर्गों ने कहा कि खासकर थरबितिया, किशनपुर, सुखासन, चौहट्टा, अंदौली सभी बड़ा मेला में फोर्स की व्यवस्था किया जाए। ताकि किसी प्रकार का भगदड़ नही हो सके। निर्णय लिया गया की मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर रखी जाएगी।
किशनपुर : शांति समिति की बैठक में पूजा के दौरान डीजे पर प्रतिबंध लगाने का लिया निर्णय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं