सुपौल। जिला मुख्यालय में संचालित मॉडल कैरियर सेंटर पुस्तकालय और कंप्यूटर लैब के साथ अब एक बेहतरीन शिक्षण संस्थान भी बन चुका है। बता दें कि जिला नियोजनालय स्थित मॉडल कैरियर सेंटर की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी तथा पिछले एक वर्ष से यह नियमित रूप से चल रहा है। जिले भर के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र अनुशासन के साथ यहां शांतिपूर्ण माहौल में अध्ययन करते हैं।
छात्रों की पढ़ाई के प्रति ललक और उनके उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपने आधिकारिक कर्तव्य को पूरा करते हुए जहां एक ओर जिला नियोजन पदाधिकारी आशीष आनंद प्रतिदिन छात्रों को राजनीति विज्ञान पढ़ा रहे हैं तो दूसरी ओर जिले के वरीय उपसमाहर्ता ऋषभ गणित की गुत्थियों को सुलझा रहे हैं। जो परीक्षार्थियों की तैयारी को सरल बना रही है। यहां विशेष रूप से सिविल सेवा, जेईई, नीट, रेलवे आदि परीक्षाओं की तैयारी करने छात्र आते हैं और जिले के अधिकारियों द्वारा दी जा रही निःशुल्क शिक्षा से लाभान्वित हो रहे हैं।
कई छात्र जो आर्थिक अभाव और बेहतर माहौल के कारण पढ़ाई में पिछड़ रहे हैं, उनके लिए मॉडल कैरियर सेंटर एक बेहतर विकल्प है। आज के परिवेश में जहां किसी अधिकारी को सरकारी कार्य के अलावा किसी से मिलने का वक्त नहीं रहता, ऐसे में इन अधिकारियों द्वारा शिक्षा की महत्ता और छात्रों की समस्या को समझना तथा उनके भविष्य निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देना हम सभी के लिए गौरव की बात है। डीईओ आशीष आनंद ने बताया कि हमारी कोशिश रहती है कि छात्रों को कोई परेशानी न हो। उन्हें सही मार्गदर्शन और शिक्षा मिल सके, ताकि उनका भविष्य निर्माण सुगम हो। बातचीत के क्रम में शिक्षार्थियों ने बताया कि मॉडल कैरियर सेंटर शैक्षणिक परिदृश्य और सुविधाओं से परिपूर्ण है, यहां की व्यवस्था और अधिकारियों व कर्मचारियों का विनम्र व्यवहार हमारे लिए काफी मददगार है। साथ ही छात्रों ने यहां की सुविधा से संतुष्ट होकर अपना अनुभव भी साझा किया, जो काफी उत्साहवर्धक था।



कोई टिप्पणी नहीं