सुपौल। एनिमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत एनीमिया ट्रेनिंग टूल किट ई-ट्रेनिंग मॉड्यूल पर सदर अस्पाल सुपौल के सभागार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दूसरे दिन सोमवार को मरौना, सरायगढ़, निर्मली एवं राघोपुर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षक को एनीमिया से बचाव को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। जिला सामुदायिक उत्प्रेरक अभिषेक कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान श्री कुमार ने एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के उद्देश्यों के साथ-साथ दुष्प्रभाव एवं इसके निदान की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही कार्यक्रम संबंधित मासिक प्रतिवेदन, दवा की उपलब्धता एवं ई-मॉड्यूल के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर, संचारी रोग पदाधिकारी डॉ मेजर शशिभूषण, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो मिन्नतुल्लाह, पीरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि, यूनिसेफ के जिला प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।
एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के उद्देश्यों के साथ-साथ दुष्प्रभाव एवं इसके निदान की दी गयी विस्तृत जानकारी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं