सुपौल। सदर अस्पताल परिसर में सोमवार को ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जीएनएम स्कूल सुखपुर की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक एवं बैनर-पोस्टर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया। गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ ममता कुमारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष अक्टूबर माह में ब्रेस्ट कैंसर से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इसी क्रम में सोमवार को सदर अस्पताल ओपीडी परिसर में महिला मरीजों को ब्रेस्ट कैंसर से बचाव को लेकर विस्तृत जानकारी दी गयी।
बताया कि मुख्य रूप से तीन तरह के कैंसर जिले में पायी गयी है। महिलाओं में अधिकतर स्तन कैंसर पायी जाती है। स्तन कैंसर के लक्षण स्तन के अंदर या कांख में गांठ या घाव, स्तनाग्र (निपल) में स्राव आना, स्तन की बाहरी त्वचा का रंग या पोत में बदलाव, स्तनाग्र की दिशा में बदलाव-अंदर की ओर खींचना है। इसके अलावा मुंह के अंदर या बाहर छाले/जख्म बार-बार होना या ठीक नहीं होना, मुंह के अंदर या जीभ पर उजले दाग, कफ, पखाना, पेशाब या जननांग से रक्त का रिसाव, स्तन में गांठ, स्तन से खून का रिसाव, रजोवृति के बाद रक्तस्राव, जननांग रिसाव का दुर्गंधयुक्त होना, शरीर पर गांठ के आकार में अप्राकृतिक वृद्धि इसके मुख्य लक्षण है।
डॉ कल्पना भारती ने बताया कि फरवरी 2023 से सितंबर 2023 तक कुल 07 हजार 136 महिलाओं का स्तन जांच किया गया। जिसमें 50 महिलाओं में सस्पेक्टेड एवं 15 महिलाओं में हाइली सस्पेक्टेड एवं 04 महिलाओं में कैंसर पाये गये। वहीं 16 हजार 500 लोगों का ओरल टेस्ट किया गया। जिसमें 100 संदिग्ध एवं 20 अधिक संदिग्ध तथा 15 कैंसर के मरीज पाये गये। जिनमें तीन मरीजों की मृत्यु हो गयी। सर्वाइकल कैंसर को लेकर 850 महिलाओं की जांच की गयी। जिसमें हाइली सस्पेक्टेड 30 केस मिले।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर, डॉ सुभाष मिश्रा, डॉ ममता कुमारी, डॉ कल्पना भारती, डॉ राहुल वत्स, स्वास्थ्य प्रबंधक अभिनव आनंद, शाहिद अंसारी, संजय कुमार, राखी, आंचल रानी एवं जीएनएम स्कूल की छात्रा प्रीति, मधु, कल्पना, चंपा, गीतांजलि, नेहा भारती, पूर्णिमा, पुष्पा, शिल्पा मौजूद थी। होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र की तरफ से डॉ कल्पना भारती एवं डॉ राहुल वत्स ने ब्रेस्ट कैंसर को लेकर विस्तृत जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं