Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सिमराही : सड़क हादसे में मृतकों के परिवार से मिले बैद्यनाथ मेहता, किया आर्थिक मदद

सुपौल। राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व आईआरएस बैद्यनाथ मेहता शनिवार को सिमराही नगर पंचायत स्थित गांधीनगर वार्ड 8 पहुंचे। जहां बीते दिनों एनएच 57 पर हुए सड़क हादसे के मृतकों के परिजनों से मिले। दरअसल दुर्गा पूजा के नवमी पूजा के दिन गांधीनगर निवासी विनोद पोद्दार के परिवार के 8 सदस्य ई-रिक्शा पर सवार होकर तीनटोलिया मंदिर पूजा अर्चना करने जा रहे थे । इसी क्रम में घर से निकलने के कुछ दूर बाद ही साक्षी मोटर्स के समीप NH 57 पर ई रिक्शा और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई और इस भीषण सड़क हादसे में विनोद पोद्दार के 16 वर्षीय इकलौते पुत्र ओमप्रकाश का मौके पर ही मौत हो गया जबकि घटना के तीन दिन बाद मृतक की छोटी बहन अमृता ने भी एक निजी अस्पताल में इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया । वही इस घटना में परिवार के अन्य 5 सदस्य गंभीर रूप से जख्मी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद रालोजद के राष्ट्रीय महासचिव बैद्यनाथ मेहता मृतकों के परिजन से मिलकर घटना की जानकारी प्राप्त की एवं गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया। पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे बैद्यनाथ मेहता ने कहा कि घटना बहुत ही हृदयविदारक है। एक ही परिवार के इकलौते पुत्र और इकलौती बेटी का निधन अत्यंत पीड़ादायक है। घटना में शोकाकुल परिवार ने अपना दोनों चिराग को खो दिया है। परिवार के अन्य सदस्य भी घायल है। श्री मेहता ने घटना में मृत बच्चों के आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किया एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए कामना किया। उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग भी किया। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

कोई टिप्पणी नहीं