सुपौल। सरायगढ़–भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के पुरानी भपटियाही में 9 नवंबर से 22 नवंबर तक आयोजित कार्तिक पूर्णिमा मेला में इस वर्ष लग रही कुश्ती प्रतियोगिता लोगों के लिए खास आकर्षण बनी हुई है। सोमवार को आयोजित मुकाबलों में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी।
बुधवार के मुख्य मुकाबले में अयोध्या के निर्दोष पहलवान ने बनारस के काला चीता पहलवान को कड़ी टक्कर के बाद पटकनी दी। वहीं, मशहूर पहलवान जावेद गनी ने कई पहलवानों को हराकर दर्शकों की तालियाँ बटोरीं। जावेद को देखने के लिए चारों ओर से भीड़ उमड़ पड़ी।
कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन भपटियाही पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव, पूर्व मुखिया सुनीता देवी सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधियों ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया।
इस रोमांचक प्रतियोगिता में बक्सर, मधुबनी, दिल्ली, बनारस, राजस्थान, कानपुर, नेपाल सहित विभिन्न राज्यों और पड़ोसी देशों के महिला एवं पुरुष पहलवानों ने भाग लिया।
तीसरे दिन के मुख्य मुकाबले में मधुबनी के ललित पहलवान ने नेपाल के छोटे पहलवान को हराया। मधुबनी के संजय यादव पहलवान ने देहरादून के कालू पहलवान को पराजित किया। मुजफ्फरपुर की मनु महिला पहलवान ने हिमाचल की बंदी महिला पहलवान को धूल चटाई।
प्रतियोगिता में गोरखपुर की सुरभि महिला पहलवान, नेपाल के काला पहलवान, बक्सर के काशी दास, जम्मू–कश्मीर के मो. गुलाम, हिमाचल के बसंत थापा तथा प्रसिद्ध जावेद गनी सहित कई नामी पहलवानों ने अपना जोर आजमाया।
इस वर्ष पहली बार महिला पहलवानों की बड़ी संख्या में भागीदारी दर्शकों के लिए खास आकर्षण बनी हुई है। मेला परिसर में महिलाओं और पुरुषों की भारी भीड़ लगातार उमड़ रही है।
मेला आयोजन समिति के सदस्य एवं भपटियाही पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव, प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, सरपंच विजय मंगल मंगरदैता, नवीन अड़गरिया, वार्ड सदस्य संजय मेहता, राजेश कुसीयैत आदि ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता 21 नवंबर तक जारी रहेगी, जिसमें विभिन्न राज्यों के दिग्गज पहलवान मुकाबले करेंगे। अंतिम दिन प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त पहलवानों को पुरस्कार दिया जाएगा।
22 नवंबर को भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह प्रियंका अपनी टीम के साथ मंच कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। मेला क्षेत्र में सर्कस, ब्रेक डांस शो, मीना बाजार, राम झूला सहित कई आकर्षक झूलों और मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जहाँ रोज भारी संख्या में लोग पहुँच रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं