सुपौल। कोसी मुक्ति संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार को किशनपुर प्रखंड के मौजहा-सुकुमारपुर कोशी पुल पर ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में कोसी तटबंध के भीतर बसे सभी पंचायतों से आये हुए कोसी पीड़ित लोगों ने बैठक में निर्णय लिया कि कोसी महासेतु पुल के पूर्वी भाग बने गाईड बांध के बगल से जो नदी निकली है। उसे पूर्वी गाइड बांध को एक किलोमीटर बढ़ा कर पूर्वी नदी को बंद किया जाए एवं तत्काल कट रहे घरों को बचाने के लिए पीलर पाइलिंग के व्यवस्था किया जाय। मांग पूरा नहीं होने पर आने वाले दिनों में कोसी महासेतु पुल को जाम कर सरकार एवं जिला प्रशासन का विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का हम लाखों कोसी वासी वोट का बहिष्कार करेंगे। जिसकी जिम्मेवारी सरकार व जिला प्रशासन की होगी। बैठक में कोसी मुक्ति संघर्ष समिति के द्वारा निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक मौजहा पुल पर 12 अक्टूबर को सुनिश्चित किया जायेगा। बैठक में जिला परिषद सदस्य मो हसनेन नुमानी, प्रिय कुमार, जयकृष्ण कुमार यादव, देव किशोर कुमार, सुशील कुमार यादव, सौरव सुमन, जीवन प्रकाश, प्रीतम यादव, प्रियंका कुमारी, राकेश कुमार, हरिलाल यादव, दुखीलाल यादव, रोहित कुमार, लाल कुमार, प्रिंस कुमार यादव, प्रभु कुमार, अनिल कुमार, सुभाष चन्द्र सुमन, दिनों यादव, प्रकाश कुमार, भगवानी यादव, जगदीश महतो, बुच्ची पासवान, मो रजाक, मो गुफरान, पिंटु कुमार, प्रभाष चौधरी, विकास बिंदास, विजय यादव, दशरथ चौधरी, विजय यादव, दशरथ चौधरी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
किशनपुर : कोसी नदी के कहर से बचाने को लेकर ग्रामीणों की हुई बैठक, लिये गए कई निर्णय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं