Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : नदी किनारे मिला मृत नील गाय, किशोर कुमार मुन्ना ने वन विभाग को कराया अवगत

सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत वार्ड संख्या छह में गैंडा नदी किनारे रविवार की सुबह तीन नील गाय का शव पाया गया। एक साथ तीन नील गाय के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के द्वारा इसकी जानकारी स्थानीय मुखिया को दी गई।

 मुखिया किशोर कुमार मुन्ना स्थल पर पहुंचे और वन विभाग एवं पशु चिकित्सा पदाधिकारी को मामले से अवगत कराया। सूचना के बाद वनरक्षी मिथिलेश कुमार एवं पशु चिकित्सालय के कर्मी मो जाहिद इकबाल स्थल पर पहुंचे और आवश्यक पड़ताल की। तत्पश्चात तीनों ही शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे दफनाने की प्रक्रिया में जुट गये। 

ग्रामीणों ने बताया कि नील गाय की मौत कहीं और हुई होगी। आशंका जताया कि देर रात ही तीनों शव को अज्ञात जगह से ट्रेक्टर पर लादकर यहां लाया गया और नदी किनारे फेंक दिया गया है। मुखिया श्री मुन्ना सहित ग्रामीणों ने एक साथ तीन नील गाय की मौत पर दुख जताया। वहीं प्रशासन से मौत के कारणों को ज्ञात करने तथा इसके दोषियों का पता लगाकर उसके विरुद्ध समुचित कार्रवाई करने की मांग की। 

वन विभाग के पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि पशु चिकित्सालय के द्वारा पोस्टमार्टम कर लिया गया है, पोस्टमार्टम के बाद तीनों ही शव को दफनाया जा रहा है, मामले की छानबीन तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पशु चिकित्सक शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट से मौत की पुष्टि हुई है, आगे की कार्रवाई के लिए सूचक को पोस्टमार्टम रिपोर्ट उपलब्ध करा दिया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं