सुपौल। फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन प्रखंड इकाई छातापुर की बैठक शनिवार को सचिव ललितेश्वर पांडेय के मुख्यालय स्थित आवास पर हुई। सचिव श्री पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 30 अक्टूबर को पटना में आहूत धरना प्रदर्शन में भाग लेने तथा 01 दिसंबर से शुरू होने वाले अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। वहीं राजेश्वरी पश्चिमी पंचायत के डीलर व्योवृद्ध किशोरी मोहन मिश्र के निधन पर शोक व्यक्त करते उनके आत्मा की शांति हेतु दो मीनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई। बैठक में सचिव श्री पांडेय ने कहा एसोसिएशन पटना के आहवान पर आठ सूत्री मांगों के समर्थन में डीलरों के द्वारा एक बार फिर आंदोलन शुरू किया जा रहा है। इसके तहत 30 अक्टूबर को पटना के गर्दनीबाग में विशाल धरना प्रदर्शन आहूत की गई है। धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए अधिकांश डीलर पटना जरूर पहुंचें। वहीं एसोसिएशन के द्वारा आगामी 01 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है। अनिश्चितकालीन हड़ताल को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए सभी डीलरों को एकजुटता दिखाने की जरूरत है। लिहाजा सभी डीलर अपना अपना पौश मशीन बंद रखेंगे और निर्धारित स्थल पर जमा कर देंगे। बैठक में संघ के कोषाध्यक्ष पन्नालाल यादव, रितू कुमारी, जयप्रकाश सिंह, अब्दुल अजीज, अनिरुद्ध कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, छोटी कुमार सिंह, उपेंद्र सरदार, मणिभूषण चौधरी, सुरेंद्र नारायण सिंह, धर्मेन्द्र सरदार, रामेश्वर साह, खुश्बू कुमारी, शत्रुघन मंडल, रंजीत सिंह, कौशर प्रवीण, नागेश्वर सादा, रघुनंदन मेहता, रविशंकर कुमार, बबलु कुमार यादव, ओमप्रकाश साह, अंजनी मिश्र, विष्णुदेव पासवान मौजूद थे।
छातापुर : पटना में आयोजित धरना को सफल बनाने को लेकर डीलर एसोसिएशन की हुई बैठक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं