सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के झिलाडुमरी पंचायत के सदानंदपुर गांव के वार्ड नंबर 02 में शनिवार की रात अचानक अगलगी की घटना घटी। जिसमें दो अलग-अलग परिवारों के दो घर जलकर राख हो गये। वहीं दो मवेशी की झुलसकर मौत हो गई। अगलगी में घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, रुपये व अन्य सामग्री जलकर राख हो गया।
घटना के संबंध में गृहस्वामी सत्य नारायण गुप्ता व चुनिया देवी-पति दीनारायण गुप्ता ने बताया कि वे लोग सपरिवार रात में खाना खाकर सो गए। अचानक अगलगी की घटना घटी। जिसमें सत्य नारायण गुप्ता के एक आवासीय घर सहित एक दुधारू गाय एवं एक बछड़ा व अन्य सामग्री जलकर राख हो गया। वहीं चुनिया देवी के एक आवासीय घर सहित घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, रुपये व कागजात जल गया। आगजनी लगने का कारण अलाव बताया जा रहा है। गृहस्वामी कुछ समझ पाते, तब तक आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।
पीड़ित परिवारों ने यह भी बताया कि उनलोगों के रास्ता का समस्या है। वे लोग किसी तरह घर तक पहुंचते हैं। जबकि बगल में सरकारी जमीन है, लेकिन वह भी अतिक्रमित है। अगर रास्ता रहता तो अगलगी में ग्रामीणों के द्वारा बचाव किया जा सकता था। इसको लेकर अंचल में आवेदन भी दिया गया था। गृहस्वामी द्वारा थाना व अंचल कार्यालय को आवेदन देकर सहायता की मांग की गयी है। अंचलाधिकारी राकेश रंजन ने बताया कि जांच कर सरकारी नियमानुसार सहायता प्रदान किया जायेगा। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि देवचन्द्र शर्मा, पंसस टेंटु कुमार मेहता सहित अन्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं