सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के महद्दीपुर गांव में रविवार की संध्या घरेलू विवाद में पोता ने वृद्ध दादा को सीने में गोली मार दी। जिससे वृद्ध की मौत हो गयी। जानकारी अनुसार गोली लगने से जख्मी वृद्ध मो उस्मान को आनन-फानन में पीएचसी छातापुर लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ राहुल आनंद ने जख्मी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी। डॉ आनंद ने बताया कि गोली बाई तरफ सीने में लगी है, जो आरपार हो गया है।
सूचना के बाद त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार, एएसडीएम प्रमोद पीएचसी छातापुर पहुंचे और जख्मी की हालत की जानकारी ली। वहीं घटना के कारणों से अवगत हुए। इधर गोली मारकर भाग रहे पोते को ग्रामीणों ने खदेडकर पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। जिसके बाद आरोपी मो तनवीर को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। परिजनों की मानें तो परिवार में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गया था। कहासुनी की जानकारी मिलने पर आरोपी तनवीर ने फुलकाहा से घर पहुंचकर दादा को गोली मार दी। त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार ने बताया कि आरोपी युवक पुलिस हिरासत में है। घटना स्थल से दो खोखा बरामद हआ है। हथियार की बरामदगी के लिए प्रयासरत है।

कोई टिप्पणी नहीं