सुपौल। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की पिपरा शाखा में चोरी की घटना हुई। चोरों ने बैंक के सैफ को भी काटने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। हालांकि यूपीएस के 6 बैटरी चोरी कर ले गए। इस बाबत शाखा प्रबंधक दीपक कुमार पाठक ने बताया कि शनिवार रविवार को बैंक की छुट्टी थी। सोमवार को 9:30 बजे के करीब जब शाखा पहुंचकर ग्रिल खोलकर अंदर गए तो पाया कि सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। शंका होने पर इधर-उधर देखा गया तो बैंक का पिछला गेट टूटा हुआ था। उसके पीछे की दीवार पर सेंध लगी हुई थी। तत्काल पिपरा थाना को सूचना दी गई। सूचना पर अवर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही हालांकि सीसीटीवी के कई कैमरों को चोरों ने तोड़ दिया था।
पिपरा : यूबीजीबी पिपरा शाखा में चोरी, सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं