सुपौल। ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के अन्तर्गत सुपौल के सभी पंचायत से इकट्ठा किये हुए “अमृत कलश” भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जयंत मिश्रा जी के नेतृत्व में जिला के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के जत्थे के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए। जिला अध्यक्ष जयंत मिश्रा ने कहा कि वीरों के आंगन और गांव से संग्रहित माटी से एक अमृत वाटिका का निर्माण कर्तव्यपथ दिल्ली मे होगा। अमृत वाटिका मे कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और असम से लेकर गुजरात तक 7 लाख गांव की मिट्टी शामिल होगी प्रधानमंत्री स्वयं इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुपौल से भी हर एक गांव एवं शहर से कलश लेकर हम लोग 31अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेंगे जहां पर देश भर के 75000 कलश होंगे इन कलश के मिट्टी से दिल्ली के कर्तव्य पथ पर एक अमृत वाटिका का निर्माण होगा। दिल्ली जाने वाले कार्यकर्ताओं में राजेश राय प्रशांत अग्रवाल विश्वजीत भगत आलोक कुमार विशाल मिश्रा राहुल यादव संतोष चौधरी पंकज सिंह शंकर शाह कृष्ण देव मंडल वरुण कामत अविनाश झा मनोज चौधरी कृष्णदेव शाह संजीत सिहां सुरेंद्र मेहता कृष्ण देव साह मुन्ना साह दीप कुमार मेहता केदार शर्मा अमित कुमार आशीष चौधरी है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं