जोगबनी। दुर्गा पूजा को देखते हुए विधि व्यवस्था को लेकर अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने अन्य पुलिस बलों के साथ शुक्रवार की संध्या सीमावर्ती क्षेत्रों निरपुर बघुआ,कलुआ वैद्यनाथपुर, जोगबनी, बथनाहा सहित अन्य इलाकों मे मनाए जा रहे दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था का जायजा लिया । साथ ही पूजा समितियों के द्वारा मंदिर एवं पूजा पंडालो में किये गए व्यवस्था की जानकारी पूजा समिति के सदस्यों से लिया । इस दौरान उन्होंने ने पुलिस अधिकारी को आवश्यकता दिशा निर्देश भी दिये । इस मौके पर जोगबनी थानाध्यक्ष भगत लाल मंडल, बथनाहा ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर नंदन,सहित भाजपा के किमी आनंद, निरपुर बघुआ स्थित बाबा बाघेश्वर धाम पूजा समिति के अध्यक्ष राकेश सिंह, सचिव रविंदर सिंह, कोसा अध्यक्ष -अक्षय सिंह,सदन सिंह संरक्षक संजय कुमार अध्यक्ष जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज, अजय सिंह, मुख्य संरक्षक भृगु नाथ शर्मा स्वतंत्रता सेनानी, मोती शर्मा, मुन्ना पासवान, बाली मुखिया, बीरेंद्र पासवान, दिलीप मुखिया, ताराचं मुखिया, अनिल शर्मा सुनील सिंह, प्रभु मंडल, सोनू सिंह, शिवशंकर सिंह, हिरा लाल शर्मा श्रीनिवास सिंह, सियाराम सिंह, गजानद शर्मा, मिट्टू शर्मा, नीतीश कुमार, आदित्य कश्यब,पवन शर्मा,सूरज झा आदि मौजूद थे।
एसपी ने पूजा पंडाल सहित अन्य विधि व्यवस्था का लिया जायजा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं