सुपौल । किशनपुर थाना क्षेत्र के मलाढ में एनएच 327 ए पर सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति की सदर अस्पताल सुपौल से दरभंगा ले जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत हो गयी। बताया जाता है कि मलाढ पंचायत के वार्ड नंबर 07 निवासी 62 वर्षीय विकण यादव शुक्रवार की शाम किशनपुर बाजार से घरेलू सामान खरीदकर पैदल अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच 327 ए पर मलाढ गांव के पास अज्ञात तेज रफ्तार वाहन चालक ने उसे ठोकर मार दिया। इससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने घायल को किशनपुर सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि घायल को सिर में काफी चोटें आई हैं। जहां उसके गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल से भी चिकित्सक ने उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। शुक्रवार की देर रात परिजन घायल को डीएमसीएच ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौत कि खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी सुजानी देवी, पुत्र मनोज यादव, विनोद यादव सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। लेकिन परिजन पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
किशनपुर : सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति जख्मी, इलाज के क्रम में हुई मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं