Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

रबी महाभियान सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को बेहतर खेती करने की भी जानकारी

: कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री ने किसानों को लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से कराया अवगत

सुपौल। रबी महाभियान 2023-24 सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को सुपौल- पिपरा रोड स्थित पुष्पांजलि विला में किया गया। जिसका उद्घाटन ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव सहित अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री श्री यादव कहा कि राज्य के अर्थव्यवस्था में कृषि का महत्वपूर्ण योगदान है। यहां की 80 प्रतिशत जनसंख्या प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से कृषि पर निर्भर है। इसलिए बिहार सरकार कृषि के विकास एवं कृषकों के उन्नति के लिए उनके हित में कृषि विभाग के माध्यम से विभिन्न योजनाएं चला रही है। बताया गया कि सुपौल जिला अंतर्गत रबी मौसम में 4120 नमूना संग्रह का लक्ष्य प्राप्त हुआ। जिसके विरूद्ध 4305 नमूना लिया गया है। जिसका विश्लेषण कार्य किया जा रहा है। जिला में मिट्टी के स्वास्थ्य को अक्षुण्ण रखते हुए फसलों की उत्पादकता बढ़ाने एवं टिकाऊ खेती को प्रोत्साहित करने एवं संतुलित मात्रा में आवश्यकतानुसार उर्वरकों का प्रयोग करते हुए फसलवार लक्षित उपज के अनुसार उर्वरकों की अनुशंसा तैयार करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा कृषकों के खेतों की मिट्टी नमूनों की जांच कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराना है। मिट्टी जांच आधारित पोषक तत्वों, मृदा सुधारक के उपयोग को प्रोत्साहित करते हुए मिट्टी को स्वस्थ रखना है।
इस अवसर पर सांसद दिलेश्वर कामैत, निर्मली विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव, जिला पदाधिकारी कौशल कुमार, डीएओ अजीत कुमार यादव, पूर्व सभापति विधान परिषद मो हारूण रसीद, जिला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, वरीय वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र सुपौल, सहायक निदेशक उद्यान, सहायक निदेशक (शष्य) प्रक्षेत्र, उप परियोजना निदेशक आत्मा, सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी कृषि समन्वयक, सभी किसान सलाहकार सहित सभी प्रखंडों के कृषक उपस्थित थे।


कार्यक्रम में बताया गया कि रबी 2023–24 में सुपौल जिला को विभिन्न योजना में कुल 11536.33 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें इस वर्ष दलहन, तेलहन एवं मक्का पर विशेष ध्यान दिया गया है। रबी 2023-24 अंतर्गत वर्तमान में कुल 1594 कृषकों द्वारा क्विंटल बीज हेतु ऑनलाईन आवेदन किया गया है। मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना अंतर्गत 90 प्रतिशत अनुदान पर प्रति राजस्व ग्राम दो कृषकों को 20 किलोग्राम प्रति किसान गेहूं बीज उपलब्ध कराया जाना है। बीजग्राम योजना अंतर्गत एक बीजग्राम में 100 कृषकों को 40 किलोग्राम प्रति किसान की दर से गेहूं बीज, 50 कृषकों को 16 किलोग्राम प्रति किसान की दर से मसूर बीज एवं 50 कृषकों को 02 किलोग्राम प्रति किसान की दर से राई व सरसों बीज उपलब्ध कराया जाना है। प्रत्येक प्रखंड में दो बीज ग्राम का चयन किया जाना है। इस प्रकार पूरे जिले में कुल 22 बीज ग्राम चयन किया गया है। जीरो टिलेज गेहूं प्रत्यक्षण हेतु 138 एकड़ का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, अनुदानित दर पर गेहूं बीज वितरण हेतु 9308 क्विंटल का लक्ष्य प्राप्त है, बीआरबीएन से बीज प्राप्त होते ही ससमय वितरण करा लिया जायेगा।



कोई टिप्पणी नहीं