सुपौल। किशनपुर दुर्गा मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को मेला समिति अध्यक्ष दशरथ प्रसाद साह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। वही जिला परिषद सदस्य मो हसनेन नुमानी के द्वारा बैठक की समापन किया गया। जबकि बैठक का संचालन दिलीप कुमार यादव ने किया। बैठक में थानाध्यक्ष राघव शरण एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार चौधरी के द्वारा सुझाव एवं दिशा निर्देश देते हुए थानाध्यक्ष राघव शरण ने कहा कि मेला के लिए मात्र चार एक का पुलिस बल दिया जाएगा। जिस पर उपस्थित सदस्य ने चार एक बल में महिला बल की अलग से मांग की गई।
थानाध्यक्ष ने कहा की पूजा करने के दौरान सभी को एक समान प्राथमिकता दिया जाय। टोकन व्यवस्था के दौरान बलिप्रदान किया जाय। ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो । ताकि अफरा तफरी का माहोल न बने। वही ई रिक्सा चालक से बातचीत कर कहा की अपने गाड़ी को बाजार से अलग रखे जिससे भीड़ की स्थिति न बने। मेला में जो दुकान लगाया जायगा, उसका एक ग्रुप होना चाहिए। मेला को कंट्रोल करने हेतु एक कंट्रोल रूम बनाया जाय। मेला में किसी प्रकार की परेशानी होने पर बिना देरी किए कंट्रोल रूम को जानकारी देना चाहिए। ताकि प्रशासनिक स्तर से सुरक्षा मिल सके। कमिटी में 91 सदस्य है जहां बताया गया की अधिक से अधिक वोलेंटियर बनाया जाय । ताकि सुचारू रूप से मेला संपन्न कराया जाय।
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार चौधरी ने कहा की मेला के कार्यक्रम करने से पूर्व कार्य कर्म का रूप रेखा तय होनी चाहिए इसमें कार्यक्रम पर नियंत्रण करने में अच्छा होता है। बली प्रदान से लेकर विषर्जन तक सभी वोलेंटियर की जवाब तय होनी चाहिए । मेला के रोज सभी वोलेंटियर का जगह तय कर दिया जाय । इसमें महिला वोलेंटियर पांच से दस होनी चाहिए । महिला बल उतना अनुभवी नहीं होता है। मेन रोड से लेकर मंदिर तक महिला पुरुष के लिए बेरिकेडिंग होना चाहिए।उन्होंने कहा की प्रोग्राम स्थल पर वोलेंटियर ही अच्छा काम कर पाएगा। क्योंकि पुलिस प्रशासन समय पर नहीं रह पाता है। बली प्रदान से लेकर दशमी तक लोगों का भीड़ रहेगा। इस मौके पर मेला अध्यक्ष दशरथ प्रसाद साह,जदयू अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव,बिजली सिंह यादव,सुरजीत कुमार सिंह,राजेश कुमार सिंह,जिला परिषद सदस्य मो हंसनेन नुमानि,मनोज कुमार यादव ने अपना अपना विचार व्यक्त किया। बैठक में मनोज चौधरी, उमेश यादव, नसीबलाल मुखिया, उमेश कुमार यादव, अरविंद यादव, गौरी यादव, संतोष कुमार यादव, लटुरन चौधरी, संजय यादव, संजीव चौधरी, रविन्द्र कुमार यादव, रमेश ठाकुर, बैजू चौधरी, नारायण चौधरी, दुलार चौधरी, महेश गोस्वामी, अमित कुमार सिंह अन्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं